Loading...
अभी-अभी:

मतदान के बाद ईवीएम में उम्मीदवारो का भाग्य कैद, 11 दिसंबर तक कांग्रेसी करेंगे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा

image

Nov 30, 2018

विकास सिंह सोलंकी : प्रदेश में मतदान के बाद इंदौर जिले की ईवीएम मशीन इंदौर के नेहरू स्टेडियम में स्ट्रांग रूम बनाया गया है और उसकी सुरक्षा में पुलिस बल के साथ केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बल की टुकड़ी भी लगाई गई है। वहीं सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी गई उसके बावजूद इंदौर कांग्रेस कमेटी ने नेहरू स्टेडियम में स्ट्रांग रूम में अपने कार्यकर्ताओ की ड्यूटी लगाई है। इंदौर कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने बताया की 11 दिसम्बर तक कोंग्रेसी नेहरू स्टेडियम में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगे जिसकी परमिशन भी उन्होंने कलेकटर निशांत वरवड़े से लेना बताया है। 

मध्यप्रदेश में बुधवार को मतदान के बाद अब 11 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गयी है। राजनीतिक दलों के द्वारा लगातार ईवीएम की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाये जा रहे है। ऐसे में इंदौर सहित प्रदेशभर में मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 96 उम्मीदवारों की किस्मत भी ईवीएम में कैद है। 

इंदौर में नौ विधानसभा की 3116 ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। नेहरू स्टेडियम में स्ट्रांग रूम 10 करोड़ रुपए की लागत से दो मंजिला स्ट्रांग रूम बनाया गया है। ईवीएम की सुरक्षा के लिए लोकल बॉडीज के साथ ही सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स (सीपीएमएफ) को तैनात किया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी नज़र रखी जा रही है। मतगणना स्थल पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों को लेकर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों तय किये है और उनकी बैठने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

बता दें कि मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्राॅनिक उपकरण लेकर प्रवेश करने पर रोक है। हालांकि मतदान के बाद से कांग्रेस ईवीएम के ख़राब होने को इशू बना रही और उसके साथ छेड़छाड़ करने की बात भी कही जा रही है इसी को लेकर कांग्रेसियो ने नेहरू स्टेडियम स्तिथ स्ट्रांग रूम में डेरा जमा रखा है इंदौर कांग्रेस कमेटी दवरा कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ की चार चार घंटे की डिवटी लगाई गई है।

गौरतलब है कि लोकसभा, विधानसभा के साथ ही अन्य चुनावाें में उपयोग की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन,वीवीपैट मशीन और बैलेट बॉक्स को सुरक्षित रखने के लिए 10 करोड़ रुपए की लागत से स्ट्रांग रूम तैयार किया गया है। बता दें प्रदेश में सबसे अधिक इंदौर ज़िल मे 24 लाख 80 हज़ार 56 मतदाता है।