Loading...
अभी-अभी:

अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर केंद्र सरकार ने ग्वालियर को दी 2 ट्रेनों की सौगात

image

Dec 25, 2018

विनोद शर्मा : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर केंद्र सरकार ने ग्वालियर को दो ट्रेनों की सौगात दी है। लंबी दूरी की चलने वाली दो गाड़ियां चेन्नई दूरंतो और कर्नाटक संपर्क क्रांति अब ग्वालियर भी रुकेंगी। इन दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज आफ ग्वालियर में कर दिया गया है केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर चेन्नई दूरंतो एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर ग्वालियर से रवाना किया।

इन दोनों ट्रेनों का ग्वालियर के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा क्योंकि अग्नि यात्रियों को इन दोनों ट्रेनों में सफर करने के लिए झांसी या हजरत निजामुद्दीन नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा अटल जी के जन्मदिन पर केंद्र सरकार ग्वालियर को कोई न कोई तोहफा जरूर देती है। इससे पहले भी नई गाड़ियां चलाई यह कुछ गाड़ियों का स्टॉपेज भी किया। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी दिया।

इस दौरान केंद्र मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भले ही राज्य में सरकार बदल गई हो लेकिन केंद्र सरकार विकास को अवरुद्ध नहीं होने देगी। उन्होंने कहा आज भी अनेक राज्यों में ऐसी सरकारें हैं जो गैर भाजपाई हैं उनके प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता है और सबको बराबर के नजरिए से देखते हैं।

यूरिया की कमी को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस की सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कांग्रेस सरकार बनाने में लगी रही लेकिन यह मंगाने का इंतजाम नहीं किया। उन्होंने कहा कि  यूरिया की कोई कमी देश में नहीं है। नरेंद्र मोदी जी ने यूरिया की कालाबाजारी पूरे देश में समाप्त कर दी है। साथी आरोप भी लगाया कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो यूरिया के लिए लाठीचार्ज होता था लेकिन केंद्र के पास यूरिया पर्याप्त मात्रा में है और इसे उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, इस मौके पर प्रदेश के नए मंत्रिमंडल उन्होंने बधाई दी और कहा कि  शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ठीक प्रकार से क्रियान्वित करे।