Loading...
अभी-अभी:

38 गांव के बारह हजार किसानों के पंजीयन को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

image

Sep 17, 2018

अनिल डेहारिया : छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बाहुल्य तामिया विकाशखण्ड के 38 ग्रामो का भू राजस्व रिकार्ड इंटरनेट में अपलोड न होने से फसलों का पंजीयन नही हो पाया,जिससे हजारो किसान बीमा और अन्य सुविधाओ से वंचित हो गए। जिसको लेकर किसानों ने आज बस स्टैंड तामिया में 2 घंटे धरना दिया और रैली निकाल कर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में तामिया तहसीलदार कमलेश राम नीरज को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। 

जानकारी के अनुसार तामिया तहसील में 191 राजस्व ग्राम घोषित है,वहीं शासन की मंशा अनुसार छोटे छोटे मंजरे टोलों को राजस्व ग्राम बनाने की घोषणा की गई ,जिससे तामिया के 19 राजस्व ग्रामो से 19 मंजरे टोले राजस्व ग्राम घोषित किये गए। इससे जो मूल 19 राजस्व ग्राम और नवीन 19 मंजरे टोले राजस्व ग्राम घोषित हुए उनके खसरा नम्बर बदल गए। तहसीलदार तामिया के अनुसार 38 ग्रामो के खसरा बदल जाने औऱ सीमांकन प्रक्रिया में देरी होने से यह स्थिति बन गई। 

जिससे खरीफ की फसलों के लिए सोसायटियों में पंजीयन नही हो पा रहा है , जिसकी अंतिम तारीख 20 सितम्बर है आयोजित धरना आंदोलन में तामिया के कांग्रेस पर्यवेक्षक जमील खान,ब्लाक अध्यक्ष मनमोहन साहू,भागचंद साहू,जनपद अध्यक्ष उजरसी भारती,सतीश मिश्रा, अग्गहन शाह धुर्वे  सहित हजारों किसान के साथ कांग्रेश कार्यकर्ता शामिल हुए।