Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल एवं डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध में किया प्रदर्शन

image

Sep 6, 2018

शिव रघुवंशी : सिलवानी बढ़ती महंगाई के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल एवं डीजल तथा गैस की मूल्य वृद्धि के विरोध में बजरंग चौराहे बस स्टैंड पर एक घंटे धरना प्रदर्शन किया। 

बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बजरंग चौराहे से बैलगाड़ी पर वायक और LPG टंकी को रखकर चौराहे से एक रैली निकाली जो गांधी चबूतरा पुराना बस स्टैंड होते हुई तहसील  कार्यालय पहुंची जहां सिलवानी एस डी एम दिनेश तोमर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि वापस लेने पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग रखी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा की केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की लगातार रसोई गैस डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि की जा रही है जिसमें महंगाई बढ़ रही है आम लोग परेशान हो रहा है इसका माल वाहक वा यात्री वाहनों से लेकर किसानों तक पड़ रहा है। डीजल की खपत अधिकतर वाहनों एवं किसानों की खेती के काम में पढ़ती है। बढ़े हुए दामों को तत्काल सरकार द्वारा वापस लिया जाए और पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की ज्ञापन में कांग्रेस  कार्यकर्ताओं द्वारा मांग की।