Loading...
अभी-अभी:

पालकों ने किया शिक्षक दिवस का बहिष्कार, जानें क्या है पूरा मामला

image

Sep 6, 2018

जितेन्द्र सिन्हा - राजिम, बासीन के हाई स्कुल परिसर में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान से वंचित रहे, नियमित दिनचर्या अनुसार निर्धारित समय में स्कुल लगते ही शाला परिसर में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक सादे समारोह का आयोजन कर शिक्षको का सम्मान किया जाना था किन्तु मौके पर ग्राम पंचायत बासीन के सरपंच राजू सोनी सहित दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों के मौके पर पहुंचकर प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारे बाजी करने से स्कूल परिसर में अफरा तफरी का मौहोल मचने के साथ ही शिक्षक सम्मान समरोह का स्थगन कर शिक्षको को बिना सम्मान के स्टाफ रूम में मजबूरन जाना पड़ा।

मामले में लेख करना विदित होगा की स्कुल की छात्रा प्रतिनिधि को ही स्कुल के 2 छात्र तक़रीबन महीने भर से छिटाकसी कर प्रताड़ित करने के साथ ही छात्रा प्रतिनिधि से स्तिफा मागने दबाव बनाते रहे किन्तु छात्रा प्रतिनिधि ने उनकी बातो को अनसुनी कर शाला के जिम्मेदारो को समय समय पर अवगत कराते रहे किन्तु जिम्मेदारो के द्वारा सुध नही ली गई।

छात्रों से प्रताड़ित छात्रा प्रतिनिधि ने अपने गांव के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियो को उक्त आशय की जानकारी से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की जिसे लेकर आज स्कुल पहुंचकर पालको ने शैक्षणिक संस्थान के गैरजिम्मेदार प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारा बाजी कर शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर स्कूली छात्रा के साथ जनप्रतिनिधि थाना पहुंचकर कार्यवाही की मांग की है।