Loading...
अभी-अभी:

एंबुलेंस न होने के कारण ट्रेक्टर-ट्राली में ले गए गर्भवती महिला को, रास्तें में ही कराया प्रसव

image

Jul 27, 2018

नगर से करीब 2 किमी दूर ग्राम हिंगाेरिया खेड़ा निवासी गर्भवती ममता को मंगलवार देर रात को प्रसव दर्द हुआ। परिजनों ने एंबुलेंस-108 व जननी को बुलाया लेकिन वह रास्ते में कीचड़ होने के कारण एक घंटे में भी गांव तक नहीं पहुंच पाई। ऐसे में परिजन ट्रेक्टर-ट्राली में रखकर उसे लेकर अस्पताल के लिए निकले। नगर की सीमा में पहुंचते ही शासकीय सिविल अस्पताल से करीब 600 मीटर पहले ही रास्ते में प्रसव हो गया। बाद में अस्पताल पहुंचे पर स्टाफ नर्स ने संभाला आैर अब जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

रास्ते में कीचड़ होने से नहीं पहंच पाई जननी एक्सप्रेस
शामगढ़ रोड पर पुरानी कृषि उपज मंडी के सामने से ग्राम हिंगोरिया और हिंगाेरिया का खेड़ा की तरफ जाने का रास्ता हैं मंडी के बाद से ही गांव तक का रास्ता जर्जर होकर बारिश में कीचड़ से भरा पड़ा हैं ऐसे में आने-जाने में परेशानी होती हैं। सोमवार को ही गांव से गर्भवती सपना अपनी माँ के साथ सदाबाई के साथ गरोठ पैदल-पैदल आ रही थी। 

ग्रामीणों के मुताबिक
सपना ने बताया था कि पूरे रास्ते में कीचड़ है और गांव में 4-5 गर्भवती है, जिसमें ममता सहित कुछ के पूरे महिने चल रहे हैं। आंशका व्यक्त थी कि रात-बिरात कुछ होता है तो परेशानी हो सकती हैं। हुआ भी वही जो आंशका व्यक्त की गई। सपना ने जिस गर्भवती ममता पति घनश्याम मोहिल का नाम बताया था उसी ममता को मंगलवार रात करीब 12 बजे प्रसव का दर्द हुआ। 
ट्रेक्टर में कराया महिला का प्रसव
घनश्याम माेहिल ने बताया कि उसकी पत्नी ममता को रात में प्रसव दर्द शुरु हुआ तो जननी एक्सप्रेस की जगह एम्बुलेंस-108 को बुलाया, लेकिन 12.50 बजे तक इंतजार करने पर भी 108 नहीं आई तो परिवार के ही राकेश मोहिल के ट्रेक्टर-ट्राली में पत्नी ममता को लेटाकर कीचड़ भरे रास्ते से लेकर अस्तपाल के लिए निकले। गरोठ पहुंचने ही वाले थे कि मंडी परिसर के पहले दर्द ज्यादा बढ़ने लगा तो ट्रेक्टर को वहीं रोककर परिवार की महिलाआें ने ममता का प्रसव करवाया। ममता ने लड़के को जन्म दिया। प्रसव के तत्काल बाद जच्चा-बच्चा को लेकर अस्पताल के लिए निकले तो एम्बुलेंस दिखी। ममता की माँ श्रद्धा बाई ने बताया अस्पताल में नर्स ने देखभाल की, अब जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं।