Loading...
अभी-अभी:

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने व्यापमं मामले में सरकार के खिलाफ किया प्राइवेट मुकदमा दाखिल

image

Sep 24, 2018

नन्दकिशोर सोनी : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने व्यापमं मामले में सरकार के खिलाफ प्राइवेट मुकदमा दाखिल किये जाने के बाद बीजेपी के विधि प्रकोष्ट के संतोष शर्मा एडवोकेट ने परिवाद दायर किया है। व्यापक घोटाले को लेकर जहां कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री के प्राइवेट मुकदमा दाखिल किया उसके बाद बीजेपी के लोग भी कहां पीछे रहने वाले थे।

बीजेपी के विधि प्रकोष्ट के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह के खिलाफ परिवाद दायर किया है। कार्यकर्ताओं ने कोर्ट को गुमराह और झूठे दस्तावेज पेश करने आरोप लगाया है। धारा  420, 466, 467, 468 समेत कई धाराओं में परिवाद लगाया है। 

बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस जनता को गुमराह करने का काम कर रही है और उसने कोर्ट को भी झूठे दस्तावेज पेश किये जिस में कोई सच्चाई नही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश कि जा रही है कांग्रेस को चुनाव आते ही याद आती है।