Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर स्नेहालय शेल्टर हाउस में नया खुलासा, गर्भ निरोधक इंजेक्शन, सीरिंज और दवाइयों को किया जब्त

image

Sep 24, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के स्नेहालय शेल्टर हाउस में हर रोज नया खुलासे हो रहे है हाल ही में जो खुलासा हुआ है, वो और भी चौकने वाला है। जब प्रशासन की टीम स्नेहालय को खंखाल रही थी। तभी उसे गर्भ निरोधक इंजेक्शन, सीरिंज और दवाइयां मिली है, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 25 लड़कियों की मेडिकल जांच भी की। इनमें से 2 लड़कियों का मामला संदिग्ध लगा है। जिसकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है, तो वहीं स्नेहालय में मौजूद लड़कियों ने जो कहानी बताई है, वह और भी दर्दनाक है।

प्रशासन के मुताबिक हाउस में रहने वाली लड़कियों को नियमित रूप से गर्भ निरोधक इंजेक्शन, और रात के समय नशे की दवाइंया दी जाती थी इस खुलासे से यह तो स्पष्ट हो गया है कि आश्रम में सबकुछ ठीक नहीं था। इस आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि अन्य बालिकाओं के साथ भी कुछ गलत हुआ है। लेकिन अब ग्वालियर की बिलौआ थाना पुलिस की जांच में ये भी समाने आया है कि स्नेहालय को अमेरिका, इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड से भी फंड मिलता था। आश्रम में बच्चों के लिए काफी सामान भी इन देशों से आता था। इंग्लैंड और अमेरिका के एनजीओ से जुड़े सदस्य, एनआरआई सबसे ज्यादा विजिट करते थे ऐसे में अब स्नेहालय के खातों को भी चैक किया जा रहा है साथ ही स्नेहालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की हार्ड डिक्स को जब्त कर लिया गया है।

बहरहाल इनके सबके बीच सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि ये ग्वालियर में स्नेहालय बड़े स्तर पर बीते 15 सालों चल रहा है। लेकिन उसके पास किसी भी प्रकार की अनुमति नही थी यानी की पूरी तरह से शेल्टर हाउस अवैध रूप से संचालिय हो रहा था। लेकिन प्रशासन पर उसकी नजर भी नही थी। जबकि इस आश्राम को संचलित करने वाले स्नेहालय का संचालन करने वाले बीके शर्मा विदेशों से स्नेहालय के नाम पर करोड़ो रूपए लाते रहे है। साथ ही हर महीने विदेशियों को भी सेवाभाव के लाते थे लेकिन अब स्नेहालय के पाप का घड़ा फूड़ चुका है। साथ ही स्नेहालय के गुनाहेगार डॉ बीके शर्मा सहित 9 लोग जेल की सलाखों के पीछे है।