Loading...
अभी-अभी:

मोहनपुरा डेम बनने के बाद पहली बार 17 गेटों में से खुले 4 गेट

image

Aug 23, 2018

राजेन्द्र शर्मा : मध्यप्रेदश की सबसे बड़ी व्रहद परियोजना मोहनपुरा डेम बनने के बाद पहली बार 17 गेट में से चार गेट खोले गए जिससे नेवज नदी का पानी का स्तर तेजी से बड़ रहा है। आज सुबह 2 बजे तक 2 गेट खोले थे उसके बाद 5 बजे 2 ओर गेट खोले गए। कुल 17 गेटो में से 4 गेट खोले जा चुके है। डेम के गेट खुलने के बाद से ही डेम पर लोगो की भीड़ सुबह से देखने की मिली जहा हर व्यक्ति डेम के नजारे देखने व सेल्फी लेता नज़र आया। 

नेवज नदी पर बने मोहनपुरा डेम के जलस्तर  को बढ़ता देखते हुए आज सुबह संभवित क्षेत्र को अर्लट करते हुए प्रशानिक अधिकारियों व कर्मचारी को मुनादी कराए। मोहनपुरा डेम से 600 क्युसक पानी छोड़े जाना है जिसके लिए चार गेट खोले गए। डेम पर सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले मोके पर पुलिस बल व होमगार्ड की रेस्क्यू टीम मोजुद रही। 

डेम के 2 गेट खोलने के बाद मोहनपुरा डेम पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, अपर कलेक्टर भावना मित्तल, एसडीएम ब्रजेन्द्र रावत सहित प्रशासनिक अधिकारी ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व डेम का जायजा लिया, कलेक्टर ने डेम अधिकारी से चर्चा करते हुए पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था की हियादत देते डेम के ऊपर व डेम के पानी के किनारे पर आम जन को नही  जाने की बात कही।