Loading...
अभी-अभी:

नगर निगम के द्वारा सफाई न करने से नाराज स्थानीय पार्षद गुलाम मोहम्मद ने किया विरोध प्रदर्शन

image

Oct 25, 2018

अरविंद दुबे : जबलपुर के लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में नगर निगम के द्वारा सफाई न करने से नाराज स्थानीय पार्षद गुलाम मोहम्मद ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। पार्षद स्वंय नगर निगम की कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ी लेकर क्षेत्र में कचरा इकट्ठा करने लगे, इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने भी घरों से निकलने वाले कचरे को पार्षद के वाहन में जमा किया।

पार्षद गुलाम मोहम्मद ने पूरे वार्ड में घूम घूम कर कचरा देने के लिए आवाज लगायी और लोगो से कचरा माँगा। गंदगी से परेशान क्षेत्रीय लोगो ने भी पार्षद का साथ दिया और सडकों पर फैली गंदगी को उठा कर कचरा जमा करने वाले वाहन में इकट्ठा किया। पार्षद के द्वारा किये जा रहे इस अनोखे विरोध प्रदर्शन को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।

क्षेत्रीय लोगो का आरोप है की पिछले तीन माह से इस पूरे क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा है अनेक बार इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों और कचरा उठाने वाली निजी कंपनी के आला अधिकारियों से की गयी लेकिन गंदगी को साफ़ करने के लिए कोई प्रयास नही किये गए। इस गंदगी की वजह से फ़ैल रही बीमारी की वजह से अभी तक दस लोगों की मौत भी हो चुकी है लेकिन निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है। पार्षद गुलाम मोहम्मद और स्थानीय लोगो ने कचरा उठाने वाली निजी कंपनी का विरोध करते हुए अब स्वंय कचरा उठाने का काम प्रारंभ कर दिया है। पार्षद का कहना है कि अब नगर निगम प्रशासन और कचरा उठाने वाली निजी कंपनी का बहिष्कार किया जाएगा और उन्हें क्षेत्र में प्रवेश करने नही दिया जाएगा।