Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर जिले की सीमा पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान सोने-चांदी के जेवरात और नगदी बरामद

image

Oct 25, 2018

अरविंद दुबे : आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जबलपुर जिले की सीमा पर पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, बीती रात सिहोरा थाना के द्वारा जबलपुर-कटनी जिले की सीमा पर जब वाहनों की चेकिंग की जा रही थी की तभी एक कार को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसमे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी बरामद की गयी।

पुलिस कार को लेकर सिहोरा थाने आयी और कार से डेढ़ किलो सोना, पांच किलो चांदी और दो लाख रुपये कैश बरामद किया, जब्त किये गए कुल जेवरात की कीमत लगभग पैंतालीस लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने कार चालक जीतेंद्र सोनी से पूछताछ की तो उसने बताया की वहा सोने चांदी का व्यापारी है और यह जेवरात लेकर वह सिहोरा स्थित अपने घर जा रहा था लेकिन जीतेंद्र इन जेवरात से संबंधित कागजात नही पेश कर सका।

इस वजह से पुलिस ने जेवर और कैश बरामद कर लिए हैं और जीतेंद्र को सात दिन के अन्दर इससे सम्बंधित दस्तावेज पेश करने की मोहलत दी है.दस्तावेज पेश न करने पर यह माल जब्त कर लिया जाएगा। एसपी अमित सिंह ने बताया की इस पूरे मामले की सूचना निर्वाचन अधिकारी और आयकर विभाग को दे दी गयी है। आचार संहिता लगने के बाद यह अभी तक की सबसे बड़ी जब्ती मानी गयी है।