Loading...
अभी-अभी:

दिग्विजय सिंह तो कांग्रेस पार्टी को ही खत्म करना चाहते हैं - गोपाल भार्गव

image

Sep 18, 2019

विनोद शर्मा – गोपाल भार्गव ने कृषि मंत्री सचिन यादव के उस बयान पर चुटकी ली है। जिसमें उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार से हमने 10 हजार करोड़ रूपए की मदद मांगी है। गोपाल भार्गव का कहना है कि अभी तक प्रदेश के कई जिले बाढ़ प्रभावित है, पानी भरा हुआ है। ऐसे में बिना सर्वे के कैसे केंद्र सरकार राज्य को राशि जारी कर सकती है। गोपाल ने कहा है कि सीएम कमलनाथ 9 महीने में अब तक अपने कैबिन से बाहर नहीं निकले हैं, इसलिए उन्हें नियम नहीं मालूम है। वहीं दिग्विजय सिंह के भगवाधारियों को लेकर जो बयान दिया है। उस पर गोपाल ने कहा है कि रंग को बलात्कार से जोड़ना गलत है, लेकिन दिग्विजय सिंह को अब कोई गंभीरता से लेता नहीं है, इसलिए वो इस तरह के बयान देते हैं। दिग्विजय सिंह तो कांग्रेस पार्टी को ही खत्म करना चाहते हैं। आपको बता दें कि गोपाल भार्गव अपने अल्पप्रवास पर ग्वालियर आएं हुए हैं। वे इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मां के निधन पर शोक सवेंदनाएं व्यक्त करने के लिए जाएंगे।

सरकार को चिट्ठी लिखी है कि 2 दिनों का सदन का विशेष सत्र बुलाने के लिए

सरदार सरोवर बांध के पानी लेकर जो राजनीति हो रही है। उस पर मध्य प्रदेश के नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बड़ा बयान दिया है। गोपाल भार्गव ने कहा है कि सरदार सरोवर बांध को लेकर जो बयान कमलनाथ सरकार के मंत्री खुद सीएम कमलनाथ चिट्टी के जरिए दे रहे है, वो किसी जोक से कम नहीं है। ये कांग्रेस में कल्चर में होगा, किसी के बर्थ डे को सेलिब्रेट करने का, ये भाजपा का कल्चर नहीं है। इसके साथ ही गोपाल भार्गव ने ये भी कहा है कि मैंने तो सरकार को चिट्ठी लिखी है कि 2 दिनों का सदन का विशेष सत्र बुलाने के लिए, जिससे पता लग सकें कि आखिर ये हालात क्यों बने है, लेकिन सरकार तो उन लोगों के ट्रांसफर करने की सूची तैयार कर रही है, जो अधिकारी बाढ़ पीडितों के सर्वें में लगे हुए हैं।