Loading...
अभी-अभी:

अशोकनगरः वर्षा एवं बाढ़ से खराब हुई फसल का निरीक्षण करने दो मंत्रियों के साथ खेत पहुंचे सिंधिया

image

Sep 18, 2019

राजेश दुबे - अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव  ज्योतिरादित्य सिंधिया कल प्रदेश के दो मंत्री राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के साथ मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में खराब हुई फसल का जायजा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वर्षा एवं बाढ़ से खराब हुई फसल का निरीक्षण किया। सिंधिया ने निटर्र गांव में एक खेत की मेंड़ पर खड़े होकर खराब हो चुकी फसल का जायजा लिया। कीचड़ में लिपटने के डर से सिंधिया खेत में अंदर गये ही नहीं। साथ ही पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीजेपी सांसद डॉ केपी यादव का नाम लिए बगैर सिंधिया ने उन पर तंज कसा कि दुख की इस घड़ी में कौन जनता के पास आता है और कौन नहीं आता, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है। सिंधिया ने कहा कि मेरा क्षेत्र के लोगों से पारिवारिक रिश्ता है इसलिए मैं इनके बीच आया हूं।

गुना सांसद केपी यादव का पलटवार

सिंधिया द्वारा खुद पर तंज कसने एवं खेत की मेड़ पर खड़े होकर फ़सल  के निरीक्षण करने को लेकर  लोकसभा चुनाव में हराने वाले भाजपा सांसद डॉक्टर के पी यादव ने सिंधिया पर पलटवार किया है। डॉ केपी यादव ने कहा कि सिंधिया को पता ही नहीं की खेत क्या होते हैं, फसल कैसे होती है। उन्होंने कहा कि सिंधिया ने रोड पर खड़े हो कर खराब फसल का निरीक्षण कर लिया है। श्री यादव ने कहा कि खेतों में खड़े हो कर तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निरीक्षण करते थे। श्री यादव ने कहा कि उन्होंने जिले की खराब हुई फसल को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं कृषि मंत्री सचिन यादव को यहां के हालात से अवगत करा दिया है। सिंधिया अगर किसानों का भला चाहते तो उनको मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को यहां लाना चाहिए था। केपी यादव ने कहा कि पहले भी आते रहते थे, अभी भी आ रहे हैं, सिंधिया के आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।