Loading...
अभी-अभी:

80 से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़क की हालत हुई खस्ता, पढ़िए पूरी खबर

image

Aug 7, 2018

सुशील सलाम : आदिवासी बहुल कांकेर जिलें के आमाबेड़ा इलाके में 80 से अधिक गांवों को जोड़ने वाली सड़क की हालत खस्ताहाल बनी हुई है, जिससे लोगों को जोखिमभरा सफर करना पड़ रहा है। सड़क के रख रखाव का जिम्मा संभालने वाले पीएमजीएसवाई यानी प्रधानमंत्री ग्रामसड़क योजना की लापरवाही और उदासीनता के चलते कई सालों से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है।

शासन प्रशासन की अनदेखी से लोगों में नाराजगी है और अब वे उबड़ खाबड़ रास्तों में तकलीफदेह सफर से छुटकारा चाहते है। असल में उबड़-खाबड़ सड़क और पथरीले मार्ग से गुजरना यहाँ के आदिवासियों की नियति सी है।

आमाबेड़ा इलाके को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क, जंगलों, पहाड़ो और छोटे-बड़े नदी नालों से होकर गुजरी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए है, जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार सड़क बनाने की गुहार लगाई लेकिन सरकारी नुमाईंदों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। वहीं इस सम्बन्ध में पीएमजीएसवाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से चर्चा करने पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया। इससे साफ ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क में किस तरह से भ्रष्टाचार हुआ होगा।