Loading...
अभी-अभी:

कैलारस की नर्सरी में सूखी लकड़ी की आड़ में काटे जा रहे हरे पेड़

image

Jan 8, 2019

ऋषिकेश शर्मा : कैलारस(मुरैना) कैलारस तहसील की ग्राम पंचायत निरारा में सीतलपुरी नर्सरी के नाम से सरकारी नर्सरी स्थित है। इस नर्सरी में सफेदा(यूकेलिप्टस) के पेड़, अमरूद, आंवला, व अन्य पेड़ लगे हुए हैं।यहीं पर अन्य प्रजाति के पौधे भी तैयार किये जाते हैं।जिसके लिए उद्यान विभाग से लाखों रुपये का बजट भी मिलता है। लेकिन पेड़-पौधे बचाने का जिम्मा जिन लोगों पर है वो ही इसे उजाड़ने में लगे हुए हैं।

सरकारी क्षेत्र में जो सूखे पेड़ होते हैं उनकी नीलामी सरकारी नियम के तहत की जाती है लेकिन कैलारस की नर्सरी में सूखी लकड़ी की आड़ में हरे पेड़ कटाये जा रहे हैं।और ठेकेदार पुरुषोत्तम गौड़ को उद्यान अधिकारी अरबिंद दुबे द्वारा अनैतिक रूप से लाभ पहुंचाया जा रहा है। जब हमें सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंच कर काटे गए एक हरे पेड़ को बचाया गया। और हमे देख कर ठेकेदार के लोग भाग गए। प्रॉफेसनल तरीके से मशीन द्वारा पेड़ को काटा गया है।अब तक इस नर्सरी से सैकड़ों पेड़ यूकेलिप्टस के काटे जा चुके हैं। यह सब सरकारी अमले की साँठ-गाँठ से निरंतर चल रहा है।देखने बाला कोई नहीं है। सरकारी पेड़ों पर नम्बरिंग भी की जाती है जो कि यहॉं नहीं कि गई है इससे और भी शक बढ़ता है। जब तहसीलदार कैलारस को अबगत कराया तो उन्होंने कार्यबाही की बात कही है। ग्रामीणों की शिकायत पर भी कोई कार्यवाही आज तक नहीं की गई है।