Loading...
अभी-अभी:

नए पुलिस अधीक्षक का कहर, वीआईपी इलाके से हटाई दुकाने

image

Jan 8, 2019

शैलेंद्र पाठक : बिलासपुर के नए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा से फुटपाथी व्यपारी थर्राने लगे है, नए पुलिस अधीक्षक का कहर सड़क किनारे बैठे व्यपारियो पर गिरना शुरू हो गया है दरअसल ये फ़ुटपाती  वीआईपी इलाके की सड़क के किनारे अपनी दुकान लगाते पुलिस ऑफिसर मेस के सामने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के घर के सामने से गुजरने वाली सड़क पर दुकान लगाते है।

बता दें कि नए एसपी ने सिविल लाइन पुलिस को फरमान जारी किया की वीआईपी इलाके से दुकान हट जानी चाहिए फिर क्या था जिले कप्तान का फरमान जमीन में आ गया और पुलिस ने बिलासा कॉलेज के सामने फुटपाथ पर छोटी सी फैशन जूलरी की दुकान लगाने वाली आदिवासी लड़की का सामान जपत कर लिया। ये आदिवासी लड़की ग्रेजुएट है पीजीडीसीए है और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही अपनी पिता किसान है लेकिन अनीता अपनी इच्छा पूरी करने के लिए सड़क किनारे दुकान लगा कर अपनी पढाई पूरी कर रही लेकिन नए एसपी अभिषेक मीणा को ये पसंद नहीं आया क्योकि आलीशान ऑफिसर मेस के सामने आदिवासी अनीता की दुकान टाट पर पैबंद की तरह लग रही थी इसलिए साहब ने फ़ोर्स भेज कर अनीता की दुकान जप्त करा दी अनीता पुलिस से सामान छोड़ने गुहार लगाती रही लेकिन पुलिस का दिल नहीं पसीजा अनीता के सामने अब पढ़ाई के लिए पैसे जुटाने की समस्या कड़ी हो गई है।