Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, 9 पत्रकारों के कोरोना सैंपल मिसिंग

image

Jul 16, 2020

विनोद शर्मा : ग्वालियर जिले में कोरोना के मामले में लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले स्वास्थ्य विभाग ने 9 पत्रकारों के कोरोना सैंपल को खो दिया। जिसका आज तक पता नहीं चला है, तो वहीं इंडसइंड बैंक के ब्रांच मैनेजर ने कलेक्टर से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों और डॉक्टरों तक से लापरवाही की शिकायत की है। जिसमें उनके सेंपल खो गए हैं।
मामले ने जब तूल पकड़ा, तो आनन-फानन में बैंक मैनेजर की रिपोर्ट जारी कर दी गयी है। लेकिन अभी भी कोरोना के सैंपल गायब होने की शिकायत कम नहीं हुई है। 

सैंपल​ मिसिंग होने पर स्वास्थ्य विभाग का तर्क
बता दें कि, जिसके पीछे स्वास्थ्य विभाग का तर्क है कि जयारोग्य अस्पताल की कोल्ड ओपीडी, जिला अस्पताल मुरार के अलावा हीरा, जनकगंज, डबरा सहित कई अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके अलावा शहर में पूल सैंपलिंग भी हो रही है। जिसके कारण सैंपल मिसिंग हो रहे हैं क्योंकि जांच केवल जीआर मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब, सीबीनेट मशीन, जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन या डीआरडीई में ही हो रही है। 

13,000 कोरोना संदिग्ध मरीजों के डाटा की आआईसीएमआर पोर्टल पर एंट्री नहीं...
गौरतलब है कि, ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजिकल लैब में कोरोना के आंकड़ों को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। करीब 13,000 कोरोना संदिग्ध मरीजों का डेटा आईसीएमआर की पोर्टल पर एंट्री ही नहीं किया गया है। इसकी वजह से पूरे देश का आंकड़ा गड़बड़ा गया है। 

अस्पताल प्रबंधन में मचा हडकंप
जब राज्य शासन तक इस लापरवाही की जानकारी पहुंची तो अस्पताल प्रबंधन में हडकंप मच गया और अब आनन-फानन में इस डाटा को वेबसाइट पर अपलोड करवाने में जुटा है। बता दें कि, इसी डाटा के अपलोड होने पर यह जानकारी मिलती है कि संबंधित जिले में निगेटिव और पॉजिटिव मरीजों की संख्या कितनी है।