Loading...
अभी-अभी:

स्मार्ट सिटी सागर के व्यस्ततम तिराहे पर नहीं बनी सड़क व् पुल, परेशान लोगों ने लगाए बैनर

image

Oct 31, 2018

विनोद आर्या - चुनावी दौर में नए नए नजारे देखने मिल रहै है स्मार्ट सिटी सागर के सबसे पुराने और व्यस्ततम इलाके में सड़क पर गड्ढे और पुल की ऊंचाई नही बढ़ने से क्षेत्र के लोग परेशान है बरसात में इस पूल पर पानी आ जाता है और सम्पर्क टूट जाता है इन सबसे त्रस्त जनता ने यहां कई जगह घरों पर अबकी बार तिगड्डा सरकार के बैनर लगा दिए है। कई वाहनों में बेनर चिपके है।

यह वही इलाका है जहां महात्मा गांधी 1933 में आये थे और चरखा चलाया था जहां स्मृति भवन भी बना है लोग कहते जहा गांधी जी आये हो वहां ये हाल है तो स्मार्ट सिटी नही गड्डा सिटी है इस इलाके से ही सागर से भोपाल  जाने वाली सभी बसे और बड़े वाहन निकलते है यह सड़क खस्ताहाल बनी है लोग कहते है जो तिगड्डा का विकास करेगा उसी को वोट देंगे यही तिगड्डा सरकार है बुन्देलखण्ड अंचल में तिराहे को तिगड्डा कहते है।