Loading...
अभी-अभी:

अगर अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो उनके बताए पथ पर चले बीजेपी : सिंधिया

image

Aug 30, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर : प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है की कांग्रेस विधानसभा चुनावों को लेकर सितंबर के अंत तक पहली सूची जारी कर देगी जिससे ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सके और उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके। भोपाल पहुँचे प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की हमने चुनाव आयोग के सामने जो सूची रखी थी वह सही निकली है और उसमे 25 लाख फर्जी मतदाता सामने आये है।

अब चुनाव आयोग इसे वोगस या डुप्लीकेट मतदाता सूची बता रही है मगर बात तो वही है यह प्रमाणित हो गया कि फर्जी वोटर्स थे, इसी मुद्दे को लेकर हम चुनाव आयोग के सामने गए थे वहीं सिंधिया ने कहा की सातवें वेतनमान की तैयारी भले ही सरकार कर रही है लेकिन दूसरी तरफ सरकार ने भ्रष्टाचार की नदी बहाई है चाहे नर्मदा यात्रा में हो या जनआशीर्वाद यात्रा हो, तो वही वैश्या जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है  हम कभी गिरी हुई राजनीति नही करते है मुख्यमंत्री की आदत रही है इस तरह की मेरी आदत नही है राजनीतिक का भी एक स्तर होना चाहिए , मैं ऐसे शब्दों का न तो प्रयोग करता हूं न ही ऐसा बोलने वालों का समर्थन करता हूं।

सिंधिया ने बीजेपी को आढ़े हाथो लेते हुए कहा जो लोग अटल जी का ख्याल तक नही रखते थे वह आज श्रद्धांजलि दे रहे है और तेरहवीं मनाने की तैयारी कर रहे है अगर अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो उनके बताए पथ पर चले बीजेपी। सिंधिया ने बीजेपी सरकार पर खेद जताते हुए कहा कि बड़ा दुख है कि जो जहरीले जूते चप्पल आदिवासियों को बांटे गए उनमे रासायनिक जहरीला पदार्थ था। इस तरह से प्रदेश की जनता से खिलवाड़ किया जा रहा है और ख़ुद मुख्य्मंत्री प्रदेश की भोली भाली गरीब जनता को जहरीले जूते चप्पल पहना रहे है, इससे ज्यादा कलंकित बात नही हो सकती।