Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में दीपावली का महापर्व धनतेरस के साथ हुआ शुरू, 3 बजे तक ग्राहकों की उमड़ी भीड़

image

Nov 5, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में दीपावली का महापर्व धनतेरस के साथ शुरू हो गया है। शहर के मुख्य बाजारों में देर रात 3 बजे तक ग्राहकों की भीड़ उमड़ती रही । धनतेरस का दिन होने के कारण सराफा बाजार महाराज बाड़ा, दौलतगंज में सोने चांदी के आभूषण खरीदने वालों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग बर्तन भी खरीद पहुचे थे ।इसलिए बर्तन का बाजार, सराफा बाजार को काफी आकर्षक रूप में सजाया गया है। 

धनतेरस पर कोई नई चीज खरीदने को शुभ माना जाता है। इसीलिए लोग अपनी हैसियत के हिसाब से स्टील से लेकर सोने चांदी तक के आइटम खरीदने में व्यस्त हैं ।हालात यह है कि महाराज बाड़े पर पैर रखने को जगह नहीं थी। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने  तीन वॉच टावर बनाया हुआ है जहां से पूरे महाराज बाड़े की निगरानी की जा रही है। करीब 200 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी महाराज बाड़े और उससे सटे बाजारों में तैनात किए गए थे। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। ताकि किसी अप्रिय स्थिति में उससे निपटा जा सके। इस बार धनतेरस पर सोना 30800 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि चांदी की कीमत इस बार 39500 है। 

दूसरे सालों के मुकाबले इस बार आभूषणों की बिक्री ज्यादा हुई है। कारोबारी बताते हैं कि देवी देवताओं की होलो मूर्तियां में गारंटी दी जा रही है इसके अलावा लक्ष्मी गणेश पुराने और नए चांदी के सिक्के भी ग्राहकों की पसंद बने हुए हैं। इसके अलावा स्टील पीतल तांबे के डिजाइनर बर्तन भी बड़ी संख्या में विक्रय हो रहे हैं। शहर के  प्रमुख स्थल महाराज बाड़े पर भारी भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों को बाजारों में प्रतिबंधित किया गया है। सिर्फ दो पहिया वाहन और पैदल ही लोग जा पा रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक अकेले महाराज बाड़ा क्षेत्र में ही सोमवार को धनतेरस के मौके पर 25 करोड़ का व्यापार किया गया है।