Loading...
अभी-अभी:

इस मंदिर में नरक चौदस पर होती है विशेष पूजा अर्चना, नरक से मिलती है मुक्ती

image

Nov 5, 2018

विनोद शर्मा : ग्वालियर में एक अनूठा यमराज का मंदिर है। जिसकी खासियत है कि इस मंदिर में दीपावली के एक दिन पूर्व यानि नरक चौदस पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है।यहां आने वाले लोगो का मानना है कि नरक चौदस पर यमराज के मंदिर पर पूजा आर्चना करने से नरक से मुक्ती मिलने के अलावा नरक मे होने वाले कष्टो का प्रभाव कम हो जाता है।खास बात यह है कि भारत भर मे यमराज के दो ही मंदिर है जिसमे से एक ग्वालियर मे है।

ग्वालियर किले की तलहटी मे स्थित यह है मार्कंडेश्वर महादेव मंदिर जो तकरीबन 250 साल पुराना है और इसी मंदिर परिसर मे स्थित है यमराज का प्रतिमा जिनकी नरक चौदस यानि छोटी दीपावली के दिन विशेष पूजा आर्चना की जाती है।सुबह से ही मंदिर मे भक्तो का आने का सिलसिला जारी हो जाता है जो देर रात तक जारी रहता है शाम के समय यमदेव की प्रतिमा का दूध,दही,शहद,और तेल से अभषेक किया जाता है।अभषेक के बाद यमदेव की विशेष पूजा आरती की जाती है।लोगो का मानना है कि साल मे एक दिन आने वाली नरक चौदस पर पूजा करने से एक तो उनको नरक से मुक्ती मिलेगी साथ ही नरक मे होने वाले कष्ट भी कम हो जाएंगे।

जिस मंदिर मे यमराज की मूर्ती विराजमान है वो मंदिर भगवान मार्कंडेश्वर महादेव का है।जिन्होने अपने भक्त मारकंडेय को यमराज के यमफांस से मुक्त कराया था यही कारण है कि इस मंदिर मे भगवान शिव और यमराज की अराधना करने से मनुष्य नरक की यातनाओ से मुक्त हो जाता है।नरक चौदस की विशेष पूजा के लिए कई लोग तो यहां दिल्ली और मुम्बई से भी आते है।

3 मंदिर के पुजारी मनोज भार्गव का कहना है कि नरक चौदस का अपना इसलिए महत्व है क्योकी इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध करके उसके कब्जे से 16000 रानियो को मुक्त कराया था खास बात यह है कि भगवान के हाथो से मारे जाने के कारण राक्षस नरकासुर के लिए यमराज ने भी स्वर्ग के द्वार खोल दिए थे यही कारण है कि नरक चौदस को यम चौदस के रूप मे मनाया जाता है ताकी मनुष्य को मृत्यू के पश्चात नरक मे होने वाली यातनाओ और पीडा से यमराज उन्हे मुक्त कर उनके लिए भी स्वर्ग का दरबाजा खोले।

4 यमराज और शनि देव दोनो ही भगवान सूर्य के पूत्र है और दोनो ही देव लोगो के अच्छे और बुरे कर्मो का परिणाम देते है ये बात अलग है कि मृत्यू लोक मे भगवान शनि देव जहां लोगो की राशी मे आकर विचलित कर देते है वही मृत्यू उपरांत भगवान यमराज मनुष्य द्वारा किए गए जीवनकाल के अच्छे बुरे का परिणाम देते है।