Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मजदूरों की वापसी, लगातार मॉनिटरिंग जारी

image

May 27, 2020

विनोद शर्मा : देशभर में जिस तरह मजदूर लगातार अपने अपने गांव की ओर लौट रहे हैं उससे प्रशासन भी सतर्क हो गया है। खास करके ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत अधिकारियों द्वारा लगातार इस बात की मॉनिटरिंग की जा रही है कि कौन-कौन वापस आया है। उनके स्वास्थ्य को लेकर भी परीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा उनके रहने और खाने पीने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।

जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा ने बताया कि वह यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि जो मजदूर बाहर से आए हैं उनको ग्रामीण क्षेत्र में ही रोजगार मुहैया हो पाए। इसके अलावा अगर किसी के स्वास्थ्य में कोई परिवर्तन नजर आता है तो तत्काल उसका परीक्षण कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में तैनात सचिव और अन्य अधिकारियों को जवाबदारी सौंपी है। दरअसल बड़ी संख्या में ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों की वापसी हो रही है। जिसके चलते प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।