Loading...
अभी-अभी:

पखांजुर में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला, प्रशासन में मचा हडकंप

image

May 27, 2020

अमर मंडल : पखांजुर के परलकोट क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला आते ही प्रशासन और लोगों में हड़कंप मच गया हैं। बांदे के पड़ेंगा गाँव में मुम्बई से आये मजदूर को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था जहाँ से उसका सैम्पल जांच के लिए कांकेर भेजा गया था, जिसके बाद कल मजदूर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और रात को ही 'पड़ेंगा' क्वारंटाइन सेंटर पहुंचकर पॉजिटिव मरीज को इलाज हेतु कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर भेज दिया गया है।

बता दें कि, जिसके बाद प्रशासन ने पड़ेंगा सहित आस-पास के सभी गांवों को सुरक्षा की दृष्टि से पूर्णतः सीलबंद कर दिया। अब इन गांवों में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध हैं साथ ही बिना अनुमति के गांव से बाहर जाने की भी सख्त मनाही हैं। पूरे परलकोट में प्रशासन हाई अलर्ट जारी कर चुकी है। इसके साथ ही लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड वाश को गंभीरता से लेने और इसका पालन करने की अपील कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा गाँव को पूर्णतः सीलबंद करने में ग्रामीण भी साथ देते नजर आ रहे है।