Loading...
अभी-अभी:

13 वर्षो से जारी है मंत्री का भगवान गणेश के प्रति प्रेम, आज किया मंत्री ने खुलासा

image

Sep 14, 2018

शिवराम बर्मन : डिंडोरी में खाद्य मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे बाजे गाजे के साथ आज गणेश जी की प्रतिमा लेने मूर्तिकार के पास पहुंचे, मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे बड़े उत्साह के साथ इस प्रतिमा को लेने अपने साथियों के साथ पहुंचे थे। खाद्य मंत्री ओमप्रकाश का कहना है कि पिछले 13 सालों से मैं अपने सरकारी आवास में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर रहा हूं उन्हीं के आशीर्वाद से पिछले 13 सालों से सरकारी आवास मेरा बना हुआ है। यह खुलासा मंत्री धुर्वे ने आज किया है। मंत्री का भगवान गणेश के प्रति प्रेम तब देखते ही बना जब मंत्री आवास पर अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर ढोल नँगाड़े की धुन पर जमकर थिरकते नजर आए।

आदिवासी मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे प्रदेश के  खाद विभाग के मंत्री हैं खाद विभाग के मंत्री के भारी-भरकम गणेश की प्रतिमा को उठाने के लिए 25 से 30 लोगों को भारी मशक्कत करनी पड़ी । भारी भरकम गणेश की प्रतिमा को उठाने में लोगों के पसीने भी छूट पड़े । वही भारी भरकम गणेश को लाने के लिए लोगो में जबरदस्त उत्साह देखा गया । ढोल नगाड़ों की धुन पर एवं सड़कों पर जोरदार आतिशबाजी करते हुए भगवान गणेश को लेकर खाद्य मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे अपने  परिवार और समर्थकों के साथ सरकारी आवास पहुँचे। बंगले के नजदीक पहुंचते ही मंत्री धुर्वे अपनी पत्नी ज्योति प्रकाश के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर उन्हें बंगले में स्थापित कराया । वही मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ढोल नगाड़ों की धुन पर अपनी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश के साथ थिरकते नजर आए। 

खाद्य मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे का कहना है कि में पहले बजाग विधानसभा क्षेत्र का विधायक था ।परिसीमन  के बाद जब से गणेश जी मेरे घर में विराजमान है तब तक में सरकारी आवास में आज तक रहा हूं । लगभग 13 सालों से गणेश जी मेरे घर में विराजमान होते हैं उन्हीं की कृपा है और गणेश जी से प्रार्थना करता हूं कि मेरे क्षेत्र की जनता सुखी रहें संपन्न रहें और इसी निमित्त के साथ में गणेश जी की स्थापना प्रत्येक वर्ष धूमधाम से करता हूं और पूजा करता हूं। वही मंत्री धुर्वे की पत्नी ज्योति प्रकाश भी भक्ति भाव मे सराबोर दिखाई दी। जैसे ही भगवान गणेश की प्रतिमा बंगले पहुँची वैसे ही पूजा की थाल लेकर ज्योति प्रकाश भगवान गणेश की आरती उतारते उनका स्वागत करने पहुँची।