Loading...
अभी-अभी:

गांव व शहरों में नहीं बचा रोजगार, मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में बेरोजगार चढ़ रहे भ्रष्टाचार की भेंट

image

Dec 3, 2018

जितेन्द्र बकोड़े : सत्ता और सरकार लाख दावे करें कि प्रदेश में विकास हुआ है बीमारू राज्य अब विकसित राज्य हो चुका है लेकिन इन सारे दावों की पोल इन ग्रामीण पलायन की तस्वीरें देखकर खुल जाती है।

यह तस्वीर है सिवनी जिले के लखनादौन शहर में रात 11 बजे की और यह नजारा रोज का हैं यहां से रोजाना सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मजदूर रोजगार की तलाश में अपने गांव वा शहर को छोड़ दो वक्त की रोटी के लिये अपने परिवार से दूर देश के अन्य बड़े शहरो और राज्य जाते हैं।

गांव व शहरों में रोजगार अब बचा नहीं है, मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में जो रोजगार मिलता है वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। ग्राम के ही सरपंच और सचिव मजदूरों की मजदूरी निगल लेते हैं यह कहा जा सकता है कि भ्रष्टाचार चरम पर है।

सवाल यह खड़ा होता है कि विकसित प्रदेश का दावा करने वाले राजनीतिक दल और प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारी को यह पलायन की तस्वीरें आखिर क्यों नजर नहीं आती क्यों बंद एसी कमरों में बैठकर अपने खोखले दावे जनता के सामने पेश करते हैं।