Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद शिक्षा केंद्र में चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा

image

Nov 2, 2018

राज बिसेन : मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को सभी शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थानों पर हर्षोल्लास के साथ मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया, वहीं दूसरी तरफ मुख्यालय में स्थित जनपद शिक्षा केंद्र में पदस्थ जनपद शिक्षा केंद्र प्रभारी श्री बघेल की उदासीनता के चलते मध्य प्रदेश स्थापना दिवस महज औपचारिकताओं में पूरा किया गया आलम यह था कि समूचे बीआरसी भवन के कार्यालय में अंधेरा पसरा पड़ा रहा, जबकि शासन के दिशा निर्देशानुसार मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों को अंजाम देते हुए शपथ ग्रहण कराया जाना था।

वही कार्यालय भवनों को भी सुसज्जित तरीके से सजाकर रंग बिरंगी रोशनीयों से जगमग करना था, मगर मुख्यालय स्थित जनपद शिक्षा केंद्र में अधिकारी की उदासीनता के चलते रंग बिरंगी रोशनियां तो दूर की बात है बिजली का एक बल्ब तक नहीं लगाया गया, जिससे कार्यालय के कई कमरों व बरामदे में अंधेरा व सन्नाटा पसरा दिखाई दिया, ऐसे उदासीन अधिकारी की कार्यप्रणाली से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत शिक्षा के स्तर में इनका किस प्रकार योगदान दिया जा रहा होगा।

गौरतलब है कि आदिवासी बाहुल्य इस परसवाड़ा क्षेत्र में पदस्थ ऐसे अधिकारी कर्मचारी शासन के निर्देशों को धता बताकर अपनी मनमर्जी अनुरूप व्यवस्थाओं का संचालन कर रहे हैं जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर  सवालिया निशान तो खड़ा होता ही है साथ ही पूरी प्रशासनिक व्यवस्थाएं चरमरा सी गई है जिसका खामियाजा यहां निवासरत भोले-भाले आदिवासियों को  झेलना पड़ रहा है। देखना यह है कि शिक्षा विभाग में चल रही ऐसी लचर प्रणाली में कोई सुधार होता है या हमेशा की तरह क्षेत्र में ऐसा ही चलता रहेगा।