Loading...
अभी-अभी:

जय किसान ऋण माफ़ी योजना के अंर्तगत कार्यक्रम का आयोजन, किसानों को सौंपे 200000 रूपये के कर्ज माफी प्रमाण पत्र

image

Feb 26, 2019

संतोष राजपूत : शुजालपुर में मध्य प्रदेश सरकार योजना अनुसार अंत्योदय मेले एवं जय किसान ऋण माफ़ी योजना के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मेले में हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए मेले में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री द्वारा किसानों को ₹200000 कर्ज माफी के प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी बना व कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे कर्ज माफी पर जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार किसानों के हर संकट में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है वहीं युवा विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने हमें खजाना खाली सौंपा है लेकिन कांग्रेसी प्रदेश सरकार किसानों को हर संभव मदद देने का प्रयास करेगी, अंत्योदय मेले में विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाए गए।

इन्दर सिंह परमार बहिस्कार_वही कांग्रेस सरकार के जय किसान फसल ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम एवं खंड स्तरीय अंत्योदय मेले के शुभारम्भ के पूर्व ही शुजालपुर  विधायक इंदर सिंह परमार ने कार्यक्रम स्थल पर पहुच कर कार्यक्रम का बहिष्कार किया कहा ऋण माफ़ी के नाम पर किसानों के साथ कमलनाथ सरकार छलावा कर रही है वही विधायक इन्दरसिंह परमार सरकार पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा की कमलनाथ सरकार किसानो का सोसायटी के तहत पूरा कर्ज माफ़ नहीं कर रही है विधायक ने आरोप लगते हुए कहा की किसानो की अंश राशी को ही ऋण माफ़ी के नाम पर माफ़ किया जा रहा है।