Loading...
अभी-अभी:

होशंगाबाद स्टेट हाइवे पर लावारिस हालत में खड़े ट्रक से 14 गोवंशीय मवेशी निकले मृत

image

Sep 4, 2018

हरदा जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर खंडवा होशंगाबाद स्टेट हाइवे पर ग्राम पलासनेर और कडोला के बीच मक्खन भोग ढ़ाबे के पास मवेशियों को ठूस ठूस कर भरा लाबारिस हालत में खड़ा ट्रक मिला है। जिसमें कुल 27 गोवंशीय मवेशियों में से 14 मवेशी मृत अवस्था में मिले हैं।

जहां एक ओर सारा देश भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव में मग्न था। वहीं हरदा जिले में एक लावारिस ट्रक के भीतर गौवंशीय मवेशियों को बुरी तरह से भरकर ले जाया जा रहा था। यह मामला पशु तस्करी से जुड़े होने से इंकार नहीं किया जा सकता। पशुओं की तस्करी में शामिल लोग हरदा के रास्ते महाराष्ट्र के बूचड़खानों में मवेशियों को ले जाने का काम हरदा जिले के जंगलों के रास्ते के जाने का काम करते हैं। जिसमें फारेस्ट के लोगों का भी शामिल होने की भी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा बताई जाती है।

बताया जा रहा है ट्रक यहां बीते तीन दिन से लाबारिस हालत में खड़ा था। आज वहां से गुजरने के दौरान राहगीरों को ट्रक के पास से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके चलते पुलिस ने ट्रक को खोलकर देखा जिसमें कुल पाए गए 27 मवेशियों में से 14 मृत अवस्था मे पाए गए। वही अन्य मवेशी बुरी तरह से जख्मी मिले हैं। टीआई दिनेश शर्मा और एसडीपीओ एम के मालवीय ने मौके पर पहुचकर जांच शुरू कर मवेशियों को गौशाला भेज दिया है। मृत मवेशियों को अंतिम संस्कार कर दिया गया।पुलिस ने इस मामले पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर ट्रक को जप्त कर लिया है।