Loading...
अभी-अभी:

गायों को ठंड से बचाने के लिए ग्वालियर की सेंट्रल जेल में प्लास्टिक के पर्दे तैयार

image

Dec 4, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा :  सर्दी के मौसम में गायों को ठंड से बचाने के लिए ग्वालियर की सेंट्रल जेल में कैदी प्लास्टिक के पर्दे तैयार कर रहे हैं। इन पर्दों को प्रदेश की सबसे बड़ी लालटिपारा गौशाला में गायों के बाड़े में लगाया जा रहा है, ताकि ठंडी हवा से गायों का बचाव हो सके। इससे पहले गौशाला प्रबंधन ने सेंट्रल जेल को गोबर के ईंट (कण्डे) बनाने वाली मशीन उपहार में दी थी दरअसल नगर निगम की लालटिपारा गौशाला में करीब 7000 गाय हैं। इन गायों में सड़क से पकड़कर लाई गईं गाय कमजोर और पॉलिथीन खाई हुई होती हैं। इस कारण सर्दी के मौसम में इनकी मृत्यु अधिक होती है। इन्हें सर्दी से बचाने के लिए गोशाला प्रबंधन  जेल के कैदियों से प्लास्टिक के पर्दे  तैयार करा रहा है। प्लास्टिक के कट्टे से बनाए गए इन त्रिपाल नुमा पर्दों को गौशााला के बड़े-बड़े वाड़ों को  कवर किया जा रहा है साथ ही सर्दी के मौसम में बीमार गाय  और कमजोर बछड़ों को बचाने के लिए हीटर से लेकर औषधियां भी दी जा रही है।

इस दौरान खासकर उन्हें ऐसा भोजन दिया जा रहा है जिससे उनके शरीर में गर्मी बनी रहे। केंद्रीय जेल के सजायाफ्ता कैदियों को विभिन्न प्रकार के कार्य दिए जाते हैं। कैदियों द्वारा किए गए कार्याें का उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से मेहनताना भी दिया जाता है। आपको बता दें कि ग्वालियर की सेंट्रल जेल के अंदर भी गौशाला है। यहां करीब 200 गाय हैं। इन गायों की देखभाल और इनकी सेवा का कार्य कैदियों द्वारा ही किया जाता है।