Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में लोगों के लिए परेशानी का सबब बनीं सड़कें, अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया चक्काजाम

image

Sep 5, 2019

दीपिका अग्रवाल : प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों सड़कें खस्ताहाल हो चुकी है। बारिश की वजह से सड़कों में सिर्फ गड्ढे ही नजर आ रहे है जिनपर चलना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। जिम्मेदारों का ध्यान इन गड्ढों पर दिलाने के लिए भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा ने आज चक्काजाम कर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।

इस प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश की मौजूदा सरकार की खिलाफत का मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए प्रदर्शन और चक्काजाम से पहले ही प्रदर्शन करने वाले भाजपा अजा मोर्चे के अध्यक्ष राजेश शिरोडकर को घर से ही हिरासत में ले गई। शिरोडकर समर्थकों को जब इसकी खबर लगी तो वे भंवरकुआ थाने पर जमा हो गए। 

बता दें कि यहाँ समर्थकों ने पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। शिरोडकर ने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार तबादला करने और भ्रस्टाचार में लिप्त हो गयी है। इंदौर में खस्ताहाल सड़कें एक बार फिर दिग्गी शासन की याद दिला रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार पुलिस का डर दिखाकर विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। शिरोडकर का कहना है कि 3 दिनों में सड़कों की हालत सुधारने का आश्वासन जिम्मेदारों की ओर से दिया गया है, यदि समय सीमा में सड़कों का पेंचवर्क नहीं हुआ तो भाजपाई अधिकारियों के घरों के बाहर गड्ढे खोद देंगे।