Sep 5, 2019
दिनेश शर्मा : ब्यावरा शहर में कई निजी शिक्षण संस्थाएं संचालित हो रही हैं मगर उनमें से एक डायोसिस आफ उज्जैन द्वारा संचालित मिशनरी शिक्षण संस्था ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा तीसरी के छात्र नील चौहान को शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताड़ित किए जाने की शिकायत अभिभावक श्रीमती ममता चौहान ने प्रशासनिक अधिकारियों से की वहीं कक्षा 9वीं जास्मिन के कई छात्रों ने प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत करते हुए कहा कि सोशल साइंस के टीचर सिन्टों द्वारा छात्रों को शैक्षणिक शिक्षा के बजाय भड़काऊ धार्मिक ज्ञान दिया जा रहा। जिससे बच्चों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है।
बच्चों ने कहा कि हनुमानजी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते हुए धार्मिक ग्रंथ रामायण और महाभारत के बारे में भ्रामक जानकारी दी गई। इस तरह की कई बातें शिक्षक द्वारा बच्चों को बताई जा रही है जो की पूर्णतः अनुचित है। छात्रों की शिकायत पर आज महिला एवं बाल विकास अधिकारी चन्द्रसेना भीडे और जिला शिक्षाधिकारी बीएस बिसोरिया ने उच्च स्तरीय जांचकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।