Loading...
अभी-अभी:

एसटी एससी बिल का विरोध हुआ तेज, गांवो में लगाए नोटा के बेनर

image

Sep 5, 2018

मनोज सोलंकी : बदनावर में भी अब सवर्ण समाज का आंदोलन तेज होता जा रहा है, कई गांवो के लोग अब खुलकर एसटी एससी बिल के विरोध मे आ रहे है ग्रामीण अंचलो मे इसका असर ज्यादा देखा जा रहा है। 

केंद्र सरकार द्वारा एसटी एससी बिल पास करने का विरोध देशभर मे शुरू हो गया है। इसका असर अब क्षेत्र के कई गांवो मे भी देखा जा रहा है। क्षेत्र के कई गांवो मे पिछडा वर्ग एवं सामान्य वर्गो के लोगो द्वारा गांव गांव मे बेनर लगाकर विरोध जताया जा रहा है। जय राजपुताना संघ के द्वारा ग्राम पंचकवासा मे विरोध किया गया। गांव के मुख्य मार्ग पर बेनर लगाकर बिल का विरोध जताया गया। बेनर पर लिखा गया कि यह गांव सामान्य एवं पिछडा वर्ग का है। कृपया राजनीतिक पार्टीया वोट मांगकर हमे शर्मिंदा न करे। हम अपना वोट नोटा मे देंगे, वोट फॉर नोटा लिखा गया। इस मौके पर समाजजनो ने जमकर नारेबाजी भी की। 

उधर इसी के साथ ग्राम खंडीगारा, कचनारिया, दूधवाल, पायकुंडा, बालोदा, बुकडावदा खेडी, कनवासा, बडा कठोडिया आदि कई गांवो मे इस तरह के गांव के बाहर बेनर लगाकर नोटा का प्रचार कर बिल का विरोध जताया जा रहा है। सवर्ण समाज के लोगो ने कहा कि जो भी नेता बिल का पक्ष लेगा चुनाव मे हम मिलकर उक्त नेताओ का खुलकर भविष्य मे विरोध करेेगे। चाहे वह कोई भी हो। सवर्ण समाज का यह विरोध धीरे धीरे गांव गांव पहुंच रहा है। 

फोरलेन पर लगाया जाम, वाहनों की लंबी लाइन
लेबड़ नयागांव फोरलेन पर सनोली फाटे के पास बामन्दा, खजुरिया व् सनोली के सवर्ण समाज के लोगो द्वारा भी विरोध प्रदर्शन किया गया। फोरलेन पर चक्काजाम किया गया जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस मौके पर जमकर नारेबाजी भी की गई तथा मुख्यमंत्री के बयान जिसमे कहाँ गया था कि आरक्षण कोई माई का लाल खत्म नही कर सकता। उस बयान की निंदा की गई, इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।