Loading...
अभी-अभी:

Jabalpur/जिला प्रशासन ने नर्मदा तटों पर लगाया प्रतिबंध, दर्शन किये बिना वापस लौटे श्रद्धालु

image

Jul 20, 2020

अरविंद दुबे : जबलपुर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को काबू में करने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को एहतियात के तौर पर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी नर्मदा तटों पर प्रवेश, स्नान और पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया है। सोमवती अमावस्या और सावन सोमवार जैसे बड़े पर्व की वजह से यह प्रतिबंध लगाया गया है। 

नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध 
इन त्यौहारों पर नर्मदा तटों पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु जमा होते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए यह प्रतिबंध लगाया गया। सोमवार की सुबह पुलिस ने सभी घाटों पर बैरिकेडिंग कर दी थी और किसी का भी नर्मदा के तट पर प्रवेश नहीं होने दिया।

नर्मदा के दर्शन किये बिना वापस लौ​टे श्रद्धालु 
बेहद सख्ती के साथ पुलिस ने नर्मदा तट की ओर जाने वाले लोगों को रोका और उन्हें वापस भेजा। इस दौरान नियमित पूजन करने वालों को भी प्रवेश नहीं मिला। हालांकि आवश्यक कार्य से जाने वाले लोगों को नर्मदा तटों तक जाने दिया गया लेकिन श्रद्धालुओं को इसकी अनुमति नहीं मिली। इस वजह से बड़ी तादाद में लोग नर्मदा के दर्शन किए बिना ही वापस लौटे। पुलिस की सख्ती सभी नर्मदा तटों पर समान रूप से देखने को मिल रही है। जिला प्रशासन का साफ आदेश है कि कहीं पर भी भीड़ जमा होने नहीं दी जाएगी और इसके लिए सख्ती बरती जाएगी।