Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस को आत्ममंथन और आत्मचिंतन की जरूरत : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

image

Jul 20, 2020

विनोद शर्मा : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने क​हा है कि,कांग्रेस को कमलनाथ जी चाहें तो भी नहीं संभाल पाएंगे। जब परिणाम आये थे तो कांग्रेस की 114 सीट थी हम 109 पर थे लेकिन आज वो 90 पर हैं। कांग्रेस को आत्म मंथन और आत्म चिंतन करना चाहिए।

बता दें कि, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के घर पहुंचकर उनके छोटे भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी के घर पहुंच कर उनसे मुलाकात की है। मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि वे कप्तान सिंह सोलंकी जी से आशीर्वाद लेने आए थे। वहीं गृह मंत्री मिश्रा ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार बीजेपी के किले को मजबूत करने में जुटे हैं।