Loading...
अभी-अभी:

पुरानी पेंशन पद्धति लागू करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने निकाली रैली

image

Oct 1, 2018

युवराज गौर : पुरानी पेंशन पद्धति को लागू करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने रैली निकाली और बैतूल सांसद ज्योति धुर्वे से मुलाकात करने उनके निवास पर पँहुच गए लेकिन सांसद शिक्षकों से नही मिली जिससे नाराज होकर शिक्षकों ने अपना ज्ञापन सांसद के घर के बाहर गेट पर चस्पा कर गए, सांसद के घर ज्ञापन चिपका देख लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

बैतूल के शिक्षकों की मांग है कि भारत सरकार 2004 में अध्यादेश लाकर पुरानी पेंशन स्किम को ops दिया है जिससे भारत के 48 लाख केंद्रीय व राजस्व कर्मचारी पुरानी पेंशन पाने से वंचित हो गए है जिससे कर्मचारियों में रोष पैदा हो रहा है वहीं मप्र शासन ने 2005 में पुरानी पेंशन स्कीम बन्द कर दी जिसमे प्रदेश के 6 लाख कर्मचारी पेंशन से वंचित हो गए मप्र शकर ने जो न्यूज़ पेंशन स्कीम चालू की थी उसमें कई विषंगतियाँ है।

वहीं सर्वोच्च न्यायालय ने कर्मचारी अधिकारियों के सम्बंध में टिप्पणी की है कि इनकी पुरानी पेंशन को बहाल किया जाना चाहिए इन्ही मांगो को लेकर कर्मचारी अधिकारी सांसद से मिलने पँहुचे लेकिन सांसद इनसे नही मिली जिसकी वजह से इन पेंशनरों ने सांसद के घर के गेट पर ज्ञापन चस्पा कर दिया।