Loading...
अभी-अभी:

सीवर निर्माण बना आफत, आए दिन हादसे का शिकार हो रहे लोग

image

Jul 8, 2019

गिर्राज बौहरे : शहर में बारिश के सीजन में हो रहा सीवर निर्माण लोगों के लिए आफत बना हुआ है। कई स्थानों पर सीवर गहरे गड्ढो का रूप धारण कर चुकी है। सीवर के पाइपों पर गिट्टी कम मात्रा में डाली जा रही है जो बारिश के चलते धसक जाती है और सीवर निर्माण से जगह जगह शहर में गड्ढे हो गए हैं। 

सीवर निर्माण से लोग हो रहे परेशान
दरअसल कई स्थानों पर अलग अलग टीमो द्वारा सीवर निर्माण का कार्य किया जा रहा है। शहर में सीवर निर्माण से लोग बेहद परेशान है,बारिश की वजह से सीवर में डले पाइपो के ऊपर मिट्टी धसक कर अलग हो जाती है और पाइप निकलकर दिखाई देने लगे हैं। पक्की सड़क को तोड़कर डाली जा रही सीवर से शहर का मुख्य मार्ग कच्ची सड़क में तब्दील हो गया है। 

आए दिन लोग हो रहे हादसों का शिकार
बता दें कि सीवर निर्माण में गुणवत्ता का भी ख्याल नही रखा जा रहा है। जिससे आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। कई मोटरसाइकिल सवार हादसों का शिकार होकर चोटिल हो गए मगर नगरपालिका द्वारा इसका कोई ख्याल नही रखा गया। सीवर प्रोजेक्ट की शिकायत शहर वाशियो द्वारा जिला प्रशासन से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक की जा चुकी है पर निराकरण कुछ नही हुआ और लोग आज भी परेशानी का सामना कर रहे है। शहर में सीवर प्रोजेक्ट की वजह से आए दिन जाम के हालात बन जाते है। 

सीवर निर्माण की वजह से चरमराई व्यवस्था
इससे ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई है। सीवर निर्माण कार्य होने की वजह से शहर गड्डो में तब्दील हो चुका है और जिला प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। सीवर की वजह से दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है। व्यापारियों का कहना है कि रोड़ को खोद कर डाल दिया है पर इसको बनाने की सुध कोई नही ले रहा यही वजह रही कि पहली बारिश में ही शहर जलमग्न हो गया क्योंकि सीवर निर्माण होने की वजह से सारे नाले बंद कर दिए गए है और नगरपालिका इसकी सुध तक नही ले रही है।