Jul 8, 2019
विकास सिंह सोलंकी : इंदौर के भंवरकुआं पुलिस ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में शासकीय कर्मचारी को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि मामला भवर कुआं थाना क्षेत्र का है, बताया जा रहा है कि देहरादून में रहने वाला शासकीय कर्मचारी पाल सिंह राणा ट्रेनिंग के दौरान इंदौर आया हुआ था उस दौरान युवती से उसका परिचय हुआ दोनों में प्रेम प्रसंग भी था तब से पाल सिंह राणा ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाएं।
गौरतलब है कि अचानक पाल सिंह राणा देहरादून पहुंच गया जबकि युवती उसे ढूंढती हुई देहरादून पहुंची तो पता चला कि पाल सिंह राणा पहले से ही शादीशुदा था। इसके बाद पीड़िता ने थाने में आकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित पाल सिंह राणा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।