Loading...
अभी-अभी:

प्रदर्शनकारियों ने वार्ड पार्षद पर किश्त के बदले पैसे मांगने का लगाया आरोप

image

Feb 1, 2019

मुकुल शुक्ला : सागर नगर पालिका अंतरगत बी एल सी योजना में पात्र हित ग्राही मकानों की किश्त न मिलने से अब इतने परेशान हो गए है कि उन्हें निगम परिषर में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ गया,वही प्रदर्शनकारीयो ने वार्ड पार्षद पर किश्त के बदले पैसे मांगने का आरोप भी लगाया है।

बी एल सी योजना के अंतर्गत उन परिवारों के लिए सरकार अनुदान देती है जिनके पास खुद का मकान नही है,मगर यह योजनाएं केवल कागजो पर ही संचालित होती नजर आ रही है जबकि हकीकत में केवल पात्र हितग्राहियों को यह योजना केवल दिखावा ही साबित हो रही है,लगभग नव माह पहिले जिन हितग्राहियों के लिए मकान की किश्त स्वीकृत हुई थी उन्से  वार्ड पार्षद द्वारा कमीशन की माग की जा रही है,और कमीशन न देने के एवज में उनकी किश्त भी रोक दी गई है इन्ही आरोप को लेकर संत रविदास वार्ड के दो परिवारों ने अर्धनग्न होकर नगर निगम परिषर में धरना दे दिया, प्रदर्शन कर रहे व्यक्ति ने बताया कि पार्षद चेतराम अहिरवार किश्त के एवज में रुपयों की मांग कर रहे है,पैसे न देने पर पार्षद ने उनकी किश्त रुकवा दी।

कई समाजसेवियों और मीडिया की दखलन्दाजी के बात जब यह बात महापौर के संज्ञान में आई तो उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगो को अपने चेम्बर में बुला कर निगम अधिकारियों से उनके प्रकरण की फ़ाइले मंगवाकर देखी।

फाइलों के निरीक्षण में यह बात सामने आई कि इन प्रकरणों की फ़ाइल निगम में उन्तीस दिसम्बर को आई थी जिसको जनवरी में किस्तो के लिए परमिशन जारी कर दी गई।पूरे मामले में पी एम सी द्वारा लेट लतीफी की बात सामने आई है महापौर अभय दरे ने पी एम सी को इस विषय मे पत्र लिखकर लेट लतीफी की बजह बताने की बात कही है, बही हितग्राहियों द्वारा पार्षद के द्वारा कमीशन के आरोपो पर महापौर ने मीडिया को बताया कि पार्षद द्वारा रुपये मांगने का कोई प्रमाण यदि मिलेगा तो पार्षद पर भी कार्यवाही की जाएगी।