Loading...
अभी-अभी:

सत्ता बदलते ही बन्द हुआ सड़क निर्माण का काम, विभाग ने रोकी राशि तो ठेकेदार ने रोका काम

image

Feb 1, 2019

राजेश लक्षकार : जीरन तहसील मुख्यालय को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली जीरन हरकीयखाल के 9 किमी सड़क मार्ग को टूलेन बनाए जाने का काम चार महीने पहले शुरू तो कर दिया । मगर विधानसभा चुनाव में सत्ता बदलते ही सड़क का काम फिर बंद हो गया। सड़क की दोनों साइडों को एक से डेढ़ फीट की गहराई तक खोद दिया गया है। जिससे नीमच आने जाने वालो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगभग साढ़े सात करोड़ की लागत से बनने वाली मात्र 9 किमी की सड़क के लिए शिवराज सरकार में कांग्रेसी नेताओं ने बड़ा मुद्दा बनाकर कई आंदोलन किए। इधर सत्ता परिवर्तन के बाद से लेकर उक्त सड़क मार्ग के निर्माण का कार्य पूरी तरह से बन्द कर दिया गया। 

सड़क के दोनों ओर खेतो के किसान रोज उड़ते धूल के गुबार से भारी परेशान है किसानों का कहना है धूल के गुबार से फसले खराब हो रही है। इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार ने बताया कि विभाग द्वारा राशि जारी नही की जा रही है जिसके चलते काम रोका गया है। इस मामले में क्षेत्र के लोगो का आक्रोश बढ़ता जा रहा है यदि सड़क निर्माण शीघ्र चालू नही किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने का मन भी बना रहे है।