Loading...
अभी-अभी:

धरमपुरी में दो बच्चों की ईमानदारी बनी चर्चा का विषय, पढ़िए पूरी खबर

image

Sep 20, 2018

त्रिलोक राठौर : धार जिले के धरमपुरी में दो बालक रोहित प्रजापत व वैभव शर्मा को सब्जी मंडी में खेलने के दौरान दोनों की नजर रास्ते पर पड़े पर्स पर गई, पर्स उठाने पर उसके नगद पैसे व अन्य जरुरी कागज थे। दोनों बच्चों ने पर्स उठाया और लेकर सीधे थाने पर पहुंचे व थाना प्रभारी सुरेश म्हाले को बाजार में मिला पर्स थमा दिया व घटना की सूचना दी।

जिस पर पुलिस ने पर्स में मौजूद पहचान के दस्तावेज के आधार पर पर्स के मालिक गलसिंह वास्केल निवासी दाबड़ को थाने पर बुला कर पर्स सौंप दिया। गलसिंह ने थाने पर बताया कि वह एटीएम से 10 हजार निकाल कर सब्जी खरीदने के लिए बाजार में गया था। तभी पर्स वहां गिर गया होगा, नगदी से भरा अपना पर्स पाकर गलसिंह खुश हो गया। वही वैभव व रोहित की ईमानदारी पर पर्स मालिक गलसिंह ने दोनों बच्चों को प्रोत्साहन स्वरुप पांच-पांच सौ नगद प्रदान किए वही सुरेश म्हाले सहित पुलिस स्टाफ ने भी बच्चों नगद इनाम दिया। बच्चों की ईमानदारी नगर में चर्चा का विषय रही।