Loading...
अभी-अभी:

सतना पावरग्रिड बगैर मुआवजे के लगा रहे खेत में टॉवर, किसान आत्मदाह के लिए मजबूर

image

Sep 12, 2018

वरूण शर्मा : सतना पावरग्रिड की मनमानी के आगे किसान बेबस है यही वजह की किसान आत्मदाह करने पर मजबूर है। किसान के आत्मघाती कदम का एक ऐसा ही मामला सामने आया जब पावरग्रिड द्वारा बगेर मुआवजे के खेत में टावर लगा दिया। जिससे ग़ुस्साये तीन किसानो ने आत्मघाती कदम उठा लिया और बिजली के टावर पर जा चढ़ा। किसान की इस हरकत से इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि सुबह से किसान टावर पर चढ़ा हैं लेकिन कोई भी शासन या प्रशासन का अधिकारी मौके पर किसानों की सुध लेने नही पहुंचा।

सतना के रामनगर भटिया गाँव मे उसवक्त हडकंम्प मच गया जब द्वारिका पटेल चिंतामणि पटेल और लोली यादव नाम के 3 किसान पावरग्रिड के टावर पर चढ़ गये। किसान का गुस्सा हैं कि उनकी जमीन पर पावर ग्रिड कंपनी द्वारा बिजली के टावर लगा दिया गया है जिसका मुआवजा न मिलने से किसान आत्मदाह करने को मजबूर हैं। दरअसल ये तीनो किसान सुबह से टावर पर मुआवजा की मांग को लेकर टावर पर चढ़े है लेकिन सुबह से शाम तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं किसानों की सुध लेने नही पहुंचा। 

हालांकि गाँव में तकरीबन 2 दर्जन किसान पावर ग्रिड की मनमानी का शिकार है। लेकिन इससे किसी को क्या लेना देना। शासन प्रशासन भी अपने हाथ खड़े कर चुका है। यही वजह हैं कि किसानों आत्मघाती कदम उठाया और 200 फिट उचे टावर में चढ़कर आत्मदाह करने को मजबूर हो गया है। आपको बता दे कि इसके पहले भी एक किसान ने ऐसे ही 200 फिट उचे टावर पर चढ़कर आत्मदाह की कोशिश कर चुका हैं लेकिन उसे प्रशासन ने आस्वासन दिया था और नीचे उतारा। लेकिन उस किसान को सिर्फ आस्वासन ही मिला और कुछ नहीं। शासन प्रशासन भी इस मामले पर कुछ भी बोलने से कतरा रहा है।