Loading...
अभी-अभी:

बैतूल के भैंसदेही में पहुंची सीएम शिवराज की जनआर्शिवाद यात्रा

image

Sep 12, 2018

शंकर रे : बैतूल के भैंसदेही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन आशीर्वाद यात्रा भैंसदेही पहुंची जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में उतरा हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फूलों से मुख्यमंत्री के उपर वर्षा की मुख्यमंत्री का काफिला जोरदार स्वागत के बीच भैंसदेही नगर के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम पहुंचा जहां पर मुख्यमंत्री जी ने सबसे पहले आम सभा में आई जनता का अभिवादन स्वीकार किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच पर सबसे पहले पहुंच कर नव कन्याओं के पैरों को पूजा उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया मुख्यमंत्री जी को सुनने के लिए अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में जनता का अपार जनसैलाब लगा हुआ था जनसैलाब देखकर मुख्यमंत्री भी गदगद हो गए और उन्होंने सबसे पहले स्टेडियम में बैठी जनता का आभार व्यक्त किया।

मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब मैं यहां आया तो मैंने देखा कि मेरे बच्चों ने भी मेरा फूलों से स्वागत किया है और कहा  की भैंसदेही के बेटा और बेटियों तुमने फूल बरसाकर मामा का स्वागत किया है मामा तुम्हारी जिंदगी में कोई काटा छुपने नहीं देगा ।तुम्हारी जिंदगी बनाना है तुम्हारा भविष्य बनाना है। मुख्यमंत्री जी ने आगे कहा कि मुझे महेंद्र सिंह ने बताया कि छोटे छोटे बांध जिसमें कोई ना डूबे तालाब जिसमें पानी मिल जाये भैंसदेही नगर में भी हम पानी की समस्या नहीं होने देंगे भैंसदेही में भी हम गौतमा डेम का निर्माण जरूर करेंगे मैं जल्द ही इसका सर्वे करता हूं। ओर वह डेम  जरूर बनाने का काम करेंगे ।क्योंकि हमको भैंसदेही क्षेत्र में भी किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था करनी है उसमें मैं कसर नहीं छोडूंगा।

मुख्यमंत्री जी ने यह भी कहा कि बहनों और भाइयों पिछले दिनों जो कुछ काम हुए हैं तुलना करके देख लीजिए कांग्रेस की सरकार और भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी पिछले 5 साल आपने महेन्द्र को जिताया भाजपा को जिताया रोडो का जाल बिछाया चाहे वो बैतूल इंदौर रोड हो, भीमपुर भैंसदेही रोड हो, भीमपुर में कालेज स्टेडियम हो, भैंसदेही कालेज भी मैंने ही बनाया कांग्रेस के लोगों ने नहीं बनाया। ये भैंसदेही का स्टेडियम भी मैंने बनाया भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनाया और भैंसदेही कॉलेज में MSC की क्लास भी चालू की जाएंगी बेटा बेटी हो शाकिर पढ़ाई नहीं तुम्हें कोई दिक्कत ना हो केरपानी की बात करें तो केरपानी में भी बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं की जाएगी केरपानी में हाई सेकेंडरी स्कूल भी खोल दिए जायेगा ।