Loading...
अभी-अभी:

वन विभाग के प्राइवेट ड्राइवर पर अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोली

image

Dec 17, 2018

सुनील वर्मा : ग्वालियर के ग्राम डाढ़ा खिरक से अवैध माइनिंग के गड्ढों को भरकर वापस लौट रहे वन विभाग के प्राइवेट ड्राइवर पर अज्ञात बदमाशों ने गोली चला कर हमला कर दिया। जिसमें जेसीबी को चलाकर वापस लौट रहे ड्राइवर घायल हो गया। जैसे ही हमले की सूचना पुलिस और वन अमले को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और घायल ड्राइवर को एक निजी अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है वहीं पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

दरअसल घाटीगांव के ग्राम डाढ़ा खिरक के जंगलों में बदमाशो खनन माफियाओ ने पत्थर चोरी के लिए गड्ढे खोद रखे थे और उन्हीं गड्ढों को भरने के लिए वन विभाग की टीम रविवार की दोपहर गई हुई थी भगत खोरा खदान पर बीट गार्ड संजय अर्गल, चौकीदार पान सिंह कंसाना के साथ जेसीबी प्राइवेट चालक मुकेश आदिवासी उम्र 30 साल खोदे गए गड्ढों को भरकर और उन खदानोंं के आनेे जाने वाले रास्तों को बंद कर घाटीगांव वापस लौट था की तभी छुपकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने जेसीबी पर तवातोड़ फायरिंग कर दी और एक गोली जेसीबी के कांच को पार करते हुए जेसीबी चालक मुकेश कुमार के पैर में जा लगी और वहां घायल हो गया वही बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए लेकिन इस फायरिंग में घायल हुए ड्राइवर ने तत्काल भंवरपुरा थाना पुलिस और वन विभाग को घटना की सूचना दी जैसेे इस घटना की जानकारी लगी तो वहां पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर जा पहुंची और घायल चालक को ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हम आपको बता दें कि अवैध खदानों को लेकर बदमाशों के हौसले बहुत बुलंद है और इस तरह के मामले चंबल आंचल में  देखने को आराम से मिल जाते हैं लेकिन मध्य प्रदेश सरकार इन्हें रोकने के लिए कितना ठोस कदम उठाती है अब देखना यहां बाकी है फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

घाटीगांव के ग्राम डाढ़ा खिरक के जंगलों में बदमाशो खनन माफियाओ ने पत्थर चोरी के लिए गड्ढे खोद रखे थे और उन्हीं गड्ढों को भरने के लिए वन विभाग की टीम रविवार की दोपहर गई हुई थी भगत खोरा खदान पर बीट गार्ड संजय अर्गल, चौकीदार पान सिंह कंसाना के साथ जेसीबी प्राइवेट चालक मुकेश आदिवासी खोदे गए गड्ढों को भरकर और उन खदानोंं के आनेे जाने वाले रास्तों को बंद कर घाटीगांव वापस लौट था की तभी छुपकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने जेसीबी पर तवातोड़ फायरिंग कर दी और एक गोली जेसीबी के कांच को पार करते हुए जेसीबी चालक मुकेश कुमार के पैर में जा लगी घायल चालक को ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सूचना मिली थी कि भंवरपूरा थाना क्षेत्र के भगत खोरा के जंगलों में अवैध पत्थर के गड्ढों को भरनेे के वन विभाग की टीम जेसीबी के के साथ प्राइवेट चालक मुकेश भी गया हुआ था उसके बाद जब गड्ढे भरकर वापस लौट रहा था तभी बदमाशों ने गोलियां चला दी और एक गोली मुकेश केे जा लगी जिसे अस्पताल भर्ती कराया है और फरार बदमाशों खिलाफ मामला दर्जज कर उनकी तलाश शुरू दी है।