Loading...
अभी-अभी:

ग्राम सभा के लिए ग्रामीणों ने बुलाई पुलिस, सरपंच पर लगाए गड़बड़ी के आरोप

image

Aug 23, 2018

शिवराम बर्मन : डिंडौरी के वि.ख. बजाग के ग्राम पंचायत लालपुर में ग्राम सभा न होने पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि गाँव मे लाखों रुपये के निर्माण कार्य चल रहे है जिनकी जानकारी मांगने पर ग्राम के सचिव सरपंच कोई जानकारी नही दे रहे है वहीं ग्राम सभा में भी बुलवाने पर पंचायत भवन नही आते। इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने सरपंच शिववती मरावी और सचिव योगेंद्र साहू के खिलाफ नारे बाजी कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

यहाँ लगे गड़बड़ी के आरोप
गाँव में नल जल योजना व रंग मंच के निर्माण कार्य मे लाखों का घोटाला सरपंच सचिव के द्वारा किया गया है। जब ग्रामवासियों द्वारा पंच परमेश्वर योजना के द्वारा किये कामों की सूची निकलवाई तब घोटाला सामने आया है। आरोप है कि नलजल योजना के लिए केवल पाइप बस बिछाई गई है बाकी का पता ही नही। नल जल यौजना रंग मंच की राशि दोनो के द्वारा फर्जी खातों में डालकर निकाल ली गई है।
                  
इन्ही सब बातों को लेकर ग्रामवासियों ने पंचायत में बैठक लगाई व निर्णय लिया कि सचिव को निकालना है। जिसके लिए ग्रामवासियों के द्वारा मेंबर को एकत्रित करके सरपंच व सचिव को हटाने के लिए कहा जबकि देखा जाए तो लालपुर पंचायत में कई घोटाला सामने आया लेकिन कई नेताओं से मिलीभगत के कारण इन पर कोई कार्यवाही नही की गई।

वही हंगामे की जानकारी जब थाना प्रभारी गाड़ासरई अखलेश दाहिया को दी गई तो थाना प्रभारी पंचायत पहुचकर विवादित स्थिति को शांत कराया। सचिव सरपंच को बुलाकर सभी ग्रामीणों के बीच मे लेखा जोखा का जायजा दिलवाया। सचिव सरपंच के द्वारा पूरा हिसाब नही दिया गया उसके बाद सचिव सरपंच का कहना है कि ग्राम सभी शनिवार को रखते है तब सही बता पाएंगे तो उसके बाद ग्राम वासियों का गुस्सा कम हुआ और शनिवार ग्राम सभा के लिए आयोजन किया गया।