Loading...
अभी-अभी:

शासकीय स्कूल ने दी स्वच्छता की ऐसी मिशाल, जानकर हो जाएंगे दंग

image

Aug 23, 2018

राजू पटेल : अमूमन शासकीय स्कूलों मे बदइंतजामी,कमियों के नज़ारे देखे जा सकते है जिनके कारण शासकीय स्कूलों से दूरी कर पालकों का रुझान बच्चो को निजी स्कूलों में भेजने में देखा जाता है लेकिन यदि शासकीय स्कूल के जिम्मेदार मन लगा कर प्रयास करे तो साफ तौर पर देख सकते है कि शासकीय स्कूलों के प्रति भी इन्ही लोगो के रुझान बढ़ सकते है ऐसा ही कर दिखाया है खरगोन जिले के कसरावद इलाके के ग्राम बामन्दी में स्थित बालक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने। इस स्कूल ने अपने अथक प्रयासों के चलते स्वच्छता मिशन में राज्य स्तरीय पुरुस्कार प्राप्त कर लिया।

स्कूल के भवन और उसके आसपास बनाये बगीचे, हरियाली के साथ पीने के पानी ,शौचालय आदि की सुलभ व्यवस्थाओं ने स्कुल को राज्य स्तरीय पुरुस्कार जितने में महती भूमिका निभाई। इस स्कूल पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये स्वच्छता अभियान के अलख की  रौशनी का असर भी साफ नजर आता है,स्कुल के शिक्षको  ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी शासकीय स्कूल में बच्चो का रुझान बढ़ाने के लिए पढ़ाई के साथ स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया। स्कूल के शिक्षकों और छात्रों की मदद से केबिनेट का गठन कर सभी को विभागवार जिम्मेदारियां सौपी। इसी मेहनत का परिणाम राज्य स्तर पर मिले सम्मान के रूप में मिला है।