Loading...
अभी-अभी:

जिले में कानून व्यवस्था बनायें रखना हम सबकी जिम्मेदारी : कलेक्टर

image

Sep 6, 2018

मनोज गोस्वामी : दतिया कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के साथ स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में सामाजिक समरसता समिति की बैठक ली। कतिपय संगठनों द्वारा 6 सितम्बर 2018 को भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बैठक ली गई। बैठक में नगर के गणमान्यजन, पत्रकार, सामाजिक समरसता समिति के सदस्यण के अलावा अपर कलेक्टर श्री टीएन सिंह, एडीशनएसपी श्री मंजीत सिंह चावला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने दतिया शहर के मुख्यमार्गो से सुरक्षा व्यवस्था सुदृण रखने के लिए फलैग मार्च निकाला। 

कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा जिले में कानून व्यवस्था कायम रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। 6 सितम्बर को भारत बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होने बताया कि जिले में शस्त्र लायसेंस निलंबित किए गए है। धारा 144 के तहत् निषेधाज्ञा लागू है। किसी भी प्रकार का जुलूस सभा अशस्त्र, शस्त्र आदि पर पूर्ण प्रतिबंधित है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि जिले में पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था है। दतिया में जिले के बाहर से 100 की संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है। दतिया के अलावा भांडेर इंदरगढ सेवढा बडौनी में पुलिस बल तैनात किया गया है।