Loading...
अभी-अभी:

सीएम रमन की विकास यात्रा पहुंची तखतपुर, 55 कार्यों का किया लोकार्पण

image

Sep 6, 2018

अभिषेक सेमर : बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विकास यात्रा रथ तखतपुर पहुंची। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, मौसम खराब होने के बावजूद मुझे यहां की जनता के प्रेम ने खींच लिया, यहां आने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। तखतपुर से मेरा विशेष लगाव है, स्कूल और कॉलेज लाइफ में क्रिकेट टीम लेकर यहां कई बार आना हुआ। इस मैदान में मैंने खूब क्रिकेट खेले है। यहां के कई लोग हैं, जिसके साथ मैंने क्रिकेट खेला है। सीएम डॉ. रमन सिंह ने 179.02 करोड़ रूपये के लागत के 33 कार्यों का भूमिपूजन और 70.55 करोड़ रूपये के लागत के 55 कार्यों का लोकार्पण किया। 327 हितग्राहियों को 24 लाख रूपये की सामग्री का वितरण भी किया। 

उन्होंने कहा कि अब 1 नवम्बर से धान खरीदी शुरू होगी। 2050 और 2070 रुपये में होगी खरीदी। 2100 के वादे को सरकार ने पूरा किया। जनसंघ के समय से भाजपा का गढ रहा है। किसानों के बीच जाकर मिलता है आराम। पम्प फ्लैट रेट में देगी सरकार। नए पम्प खरीदने वालों को 1 लाख रुपये तक का अनुदान देगी सरकार। 10 लाख रुपये इंडोर स्टेडियम की स्वीकृति ।विधायक राजू सिंह क्षत्री के मांग पर की घोषणा। सीएम ने तखतपुर में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की।इसके अलावा 190 करोड़ में बिलासपुर – तखतपुर – मुंगेली तक 10 मीटर चौड़े सड़क का निर्माण करने की भी बात कही।

बिलासपुर जिले के सियासी विधानसभा तख़तपुर में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के करोड़ो के सौगात से क्षेत्र की जनता में उत्साह का माहौल है मीडिया से खास बातचीत में कहा कि, मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने उम्मीदों से ज्यादा इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है! उनका प्रवास जब -जब तख़तपुर हुआ है, तब - तब करोड़ो की सौगात दिये है। जिसमे सबसे बहुप्रतीक्षित मांग की, अनुविभागीय के दर्जा को लेकर ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी, जिससे मद्देनजर मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने मांगों को गंभीरता से लिया और अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय (एसडीएम) खोलने की घोषणा मंच से की गई, इसके अलावा शासकीय जनकलाल मोतीलाल पांडेय महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा दिया है! वहीं 10 लाख रुपए इंडोर स्टेडियम की स्वीकृति दी। विधायक राजू सिंह क्षत्री के मांग पर सीएम डॉ. रमन सिंह ने तखतपुर में एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की। इसके अलावा 190 करोड़ में बिलासपुर – तखतपुर – मुंगेली तक 10 मीटर चौड़े सड़क का फोरलेन निर्माण करने की भी बात कही।

अटल विकास यात्रा तख़तपुर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया था जिसमे  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अटल विकास यात्रा में केंद्र और राज्य सरकार के हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्री वितरण किया, नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर स्वास्थ्य मंत्री धरम लाल कौशिक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सांसद लखन लाल साहू, संसदीय सचिव व लोरमी विधायक तोखन साहू, संसदीय सचिव व तख़तपुर विधायक राजू सिंह क्षत्री, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडेय, गृहनिर्माण मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू, उपाध्यक्ष समीरा पैकरा सहित अन्य पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे।