Loading...
अभी-अभी:

महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने महिला से लगवाई उठक-बैठक, अधिकारी ने आरोपों को बताया निराधार

image

Jun 28, 2019

अमित चौरसिया : जिला मंडला के मवई विकासखण्ड के ग्राम भाड़ा निवासी श्रीमती सुनीता धारवैया ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला का आरोप है कि महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रशांत ठाकुर ने अपने चेम्बर में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे डांटा और कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई है। इस संबंध में पीड़ित महिला ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्य लोगों से इसकी शिकायत की है।

महिला, आंगनबाड़ी में नियुक्ति के नाम पर हुई गड़बड़ी की शिकायत एवं सूचना के अधिकार की जानकारी लेने महिला बाल विकास अधिकारी के पास गयी थी। 

वहीं महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रशांत ठाकुर से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये जो आरोप लगा है वो निराधार है। मैने कभी भी उक्त महिला के साथ बदतमीजी और कान पकड़ कर उठक बैठक नहीं लगवाया हूं। इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है जाँच होने के बाद सच्चाई सामने आयेगी क्योंकि महिला के दस्तावेज में कुछ खामियां है इसीलिये मेरे ऊपर आरोप लगा रही है।