Loading...
अभी-अभी:

पन्ना में जिला योजना समिति की बैठक, बैठक में सिर्फ 7 सदस्य मौजूद

image

Jun 28, 2019

गणेश विश्वकर्मा : पन्ना में आज प्रभारी डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने जिला योजना समिति की बैठक ली। बैठक में सिर्फ और सिर्फ 7 सदस्य मौजूद रहे जबकि नियमानुसार 50 परसेंट सदस्यों का होना बैठक में अनिवार्य रहता है लेकिन उसके बावजूद भी बैठक संपन्न हुई। जिसके बाद बैठक में मौजूद सदस्य मानवेंद्र सिंह ने सवाल खड़े करते हुए यह कहा कि जब सदस्यों का कोरम ही पूरा नहीं था तो बैठक क्यों आयोजित की गई।

सीधे तौर पर जिला प्रशासन सदस्यों से समन्वय नहीं बना सका। जिस कारण से यह स्थिति निर्मित हुई। वहीं सदस्य मानवेंद्र ने इस बात पर भी जोर दिया की आज तक जिला योजना समिति की बैठक बिना संपूर्ण सदस्यों के नहीं हुई। यह पहला मौका है कि जब बिना पूरे सदस्य ना होने पर भी बैठक का आयोजन किया गया। वहीं जब इस पूरे मामले में मीडिया ने प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रोग्राम चौधरी से बात की तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी। कि आखिर बैठक में कितने सदस्य हैं। वहीं प्रभारी मंत्री ने 100 सीटर बालक और बालिका छात्रावास का भूमि पूजन किया और छात्र छात्राओं को साइकिलें भी वितरित की।