Loading...
अभी-अभी:

फ्रूट व्यापारियों के स्थानांतरण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने चलाई मुहिम, नगर पालिका प्रांगण में ठेले लगाने की दी अनुमति

image

Jun 28, 2019

भूपेंद्र सेन : बड़वाह स्थित एमजीरोड़ पर लगने वाले फ्रूट व्यापारियों के स्थानांतरण को लेकर गुरुवार सुबह से प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मुहिम चलाई। उक्त कार्यवाही केवल नगर के एमजीरोड़ के बीचों बीच लगने वाले फ्रूट ठेले हटाने को लेकर की गई। इस दौरान तहसीलदार बी एल बामनिया,नायब तहसीलदार राहुल सोलंकी,नगर पालिका सीएमओ अशोक कुमार भमोलिया ने समस्त ठेले व्यापारियों को एमजीरोड़ पर व्यापार नहीं करते हुए स्थानीय नगर पालिका प्रांगण में ठेले लगाने की अनुमति दी।

फ्रूट ठेले व्यापारियों का क्या है कहना ?
लेकिन अधिकारियों की बात से असंतुष्ट व्यापारियों ने नगर में लगने वाले समस्त फ्रूट व्यापारियों को एक स्थान पर ही जगह देने की बात कही। आपको बता दें कि फ्रूट ठेले व्यापारियों का कहना है कि अधिकारी हमें एक बार में स्थाई जगह देकर हमें दुकान लगाने का सुनिशित करें ताकि हमारे व्यापार में किसी तरह की बार बार परेशानी नही आये। 

थाने परिसर में फ्रूट व्यापारियों की बैठक 
व्यापारियों की बात पर सहमति देते हुए एसडीएम मिलिंद ढोके ने कुछ चुनिंदा फ्रूट व्यापारियों की बैठक थाने परिसर में ली। जहां तीनों स्थानों पर फ्रूट दुकान लगाने की बात मिलिंद ढोके ने कही। जिसमें सत्ती घाटे स्थित नाला,नगर पालिका प्रांगण ओर पुरानी सब्जी मंडी, लेकिन व्यापारियों ने अपनी आपसी सहमति जताते हुए नगर पालिका प्रांगण में फ्रूट बाजार लगाने की बात कही।जहां सीएमओ भमोलिया ने लक्की ड्रॉ के माध्यम से फ्रूट व्यापरियों को स्थान आवंटित करने पर सहमति दी।

मुख्य मार्गो पर पुलिस बल तैनात
इस बैठक में नपा उपाध्यक्ष गणेश पटेल,भाजपा पार्षद रघुनाथ जाट एवं शाबिर खान ने उपस्थित रहकर फ्रूट व्यापारियों को समझाइश देकर नगर पालिका प्रांगण में दुकान लगाने की बात पर जोर दिया। नगर के एमजीरोड़ को ठेलों से मुक्त करने की मुहिम के दौरान बड़वाह थाना प्रभारी अनिल यादव ने खरगोन जिले के पुलिस लाइन से पुलिस बल बुलवाकर नगर के मुख्य मार्गो पर तैनात किया। इस दौरान एमजी रोड़ पर दुकानों के बाहर अतिक्रमण में लगे शेड को भी हटाने की कार्यवाही की गई।